MS Dhoni and Rishabh Pant (Twitter)
नई दिल्ली, 2 मई | युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना मेंटॉर बताया है जिनसे वो कभी भी अपनी समस्या को लेकर बात कर सकते हैं।
पंत ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "धोनी मेरे मेंटॉर हैं, मैदान के अंदर भी और बाहर भी। मैं उनसे कभी भी अपनी समस्याओं को लेकर बात कर सकता हूं। वो मुझे पूरी तरह से समस्या का समाधान नहीं देते इसलिए ताकि मैं उन पर पूरी तरह से निर्भर नहीं हो जाऊं।"
उन्होंने कहा, "वह मुझे सिर्फ थोड़ी बहुत बात बताते हैं जो मेरी मदद करती हैं। वह मेरे पसंदीदा बल्लेबाजी साझेदार हैं। हालांकि यह ज्यादतर होता नहीं है।"