MS Dhoni Loses And Recovers 3 Mobiles Phones After Filing Complaint ()
नई दिल्ली, 19 मार्च (CRICKETNMORE)| पुलिस ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तीनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं, जो दिल्ली के एक होटल में शुक्रवार को लगी आग के दौरान खो गए थे। धोनी ने एक दिन पूर्व अपने मोबाइल फोन खोने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि एक अग्निशमन विभाग के एक कर्मचारी ने यह जाने बिना वे फोन निकाल लिए थे कि वे किसके हैं।
अधिकारी ने कहा, "जब वह और तीन अन्य कर्मचारी सफाई करने के लिए कमरे में घुसे तब कर्मचारी ने यह जाने बिना की वे किसके हैं, फोन उठा लिए। जब पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उन्होंने फोन वापस दे दिए।"