चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि वो किसी भी एक्टिव स्टार क्रिकेटर से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। माही कहीं भी जाते हैं फैंस उनके पीछे-पीछे पहुंच ही जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी ने देवी मां दुर्गा से आशीर्वाद लेने के लिए देउड़ी माता मंदिर का दौरा किया।
देउड़ी माता के दर्शन के दौरान फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी एक दूसरे पर चढ़ते दिखे। इसी दौरान जब धोनी मंदिर में दर्शन करने के बाद अपनी कार की तरफ जा रहे थे तभी एक छोटी सी बच्ची ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें बुलाने की कोशिश की और धोनी ने भी कुछ ऐसा किया कि इस बच्ची का दिन बन गया।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ये बच्ची धोनी का हाथ पकड़कर उन्हें बुलाती है तो धोनी भी स्माइल करते हुए हाथ हिलाकर उस बच्ची का दिन बना देते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
MS Dhoni making a fan happy with a smile.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 8, 2024
- Video of the daypic.twitter.com/Te7LCLJC7W