विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक विकेट चटकाने में धोनी ने बनाया रिकॉर्ड
1 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप 2016 के 7वें मैच में धोनी ने आज 2 कैच लपककर टी- 20 क्रिकेट में 51 विकेट विकेटकीपर के तौर पर चटकाने का कारनामा कर दिखाया है। टी- 20 क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर
1 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप 2016 के 7वें मैच में धोनी ने आज 2 कैच लपककर टी- 20 क्रिकेट में 51 विकेट विकेटकीपर के तौर पर चटकाने का कारनामा कर दिखाया है। टी- 20 क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक विकेट चटकाने के कारनामा करने में धोनी दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर कमरान अकमल के नाम हैं जिन्होंने 60 विकेट चटकाने का कारनामा किया हुआ है।
धोनी एंड कंपनी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Trending
धोनी के 51 शिकार में 35 कैच और 16 स्ट्ंप करी है तो वहीं कमरान अकमल ने अपने 60 शिकार में 28 कैच और 32 स्टंप किए हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन हैं जिनके खाते में विकेटकीपर के तौर पर 48 शिकार हैं।
#cricketnmore