चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं और ऐसा लग रहा है कि वो इस सीज़न में भी जीत से कम कुछ नहीं चाहते। एमएस धोनी ने बेशक कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है लेकिन ये टीम बिल्कुल उसी तरह खेल रही है जैसे धोनी की कप्तानी में खेलती थी। हालांकि, फैंस को अभी भी खुद को याद दिलाना पड़ता है कि धोनी अब इस टीम के कप्तान नहीं हैं और धोनी ने खुद एक इवेंट के दौरान ये बोल दिया कि अब सीएसके के पास एक नया कप्तान है।
एक प्रमोशनल इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एमएस धोनी को एंकर को ये याद दिलाना पड़ा कि वो अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान नहीं हैं। इस इवेंट में धोनी के अलावा रचिन रविंद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी मौजूद थे और जब एंकर ने रचिन से गुजरात के खिलाफ मैच में उनके द्वारा ड्रॉप किए गए कैच पर धोनी का रिएक्शन पूछा तो धोनी ने खुद ही जवाब दे दिया।
एंकर ने रचिन से पूछा, "जब आपसे कैच छूट गया, तो क्या आपने एमएस की ओर देखा? उन्होंने कैसे प्रतिक्रिया दी, उन्होंने आपसे क्या कहा?"