MS Dhoni Chennai Super Kings (Image Credit: BCCI)
रविवार (4 अक्टूबर) को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब के साथ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धोनी के पास कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने का मौका है।
टी-20 में 300 छक्के
पंजाब के खिलाफ इस मैच में एक छक्का जमाते ही धोनी अपने टी20 करियर में 300 छक्का लगाने का कारनामा कर लेंगे। माही ने अभी तक अपने टी-20 करियर में कुल 321 मैच खेले है जिसकी 287 पारियों में उनके नाम 299 छक्के दर्ज है। भारत के लिए टी-20 में यह कारनामा अब तक सिर्फ रोहित शर्मा और सुरेश रैना ही कर पाए हैं।
