Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी की हुई टीम इंडिया में वापसी

बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबकी जुबां पर आ

Abhishek Kapil
By Abhishek Kapil September 08, 2021 • 22:47 PM
Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी की हुई टीम इंडिया मेे वापसी
Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी की हुई टीम इंडिया मेे वापसी (Image Source: Google)
Advertisement

बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की टीम में एंट्री में हो गई है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के साथ बतौर मेंटर के रूप में जुड़ेंगे। जोकि मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे।

अधिकारिक रूप से बीसीसीआई ने सेक्रेटरी जय शाह का बयान ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बतौर मेंटर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया गया है'। साल 2019 में भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच खेलने वाले धोनी एक बार फिर मैदान पर दिखने को तैयार है। लेकिन इस बार बार टीम के लिए रन बनाते नहीं, टीम को गाइड करते नजर आएंगे। वहीं धोनी की ही कप्तानी में साल 2007 में भारत ने अपना पहला और आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

Trending


टूर्नामेंट में विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बल्ले से गेंदबाजों पर कहर बरसाने वाले सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को भी टीम में मौका मिला है। जबकि शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को रिसर्व में जगह दी है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।


Cricket Scorecard

Advertisement