31 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। महेंद्र सिंह धोनी आज (31 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपना 300वां वन डे मैच खेलेंगे। वह वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए ये कारनामा करने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (463 मैच), राहुल द्रविड़ (344 मैच), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334 मैच), सौरव गांगुली (311) औऱ युवराज सिंह (302 मैच) भारत के 300 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इस एतेहासिक मुकाबले में जानें धोनी से जुड़े कुछ खास आंकड़े।
1. धोनी ने अब तक खेले गए 299 वनडे मैचों में 51.93 की औसत से 9608 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक औऱ 65 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 183 रन रहा है जो उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में बनाया था।
2. धोनी वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11221 रन) और राहुल द्रविड़ (10768 रन) हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS