Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 भारतीय क्रिकेटर्स जो भरते हैं सबसे ज्यादा इनकम टैक्स, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

इस आर्टिकल में शामिल है उन 3 क्रिकेटर्स का नाम जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। इन खिलाड़ियों के टैक्स के बारे में जानकर आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 01, 2023 • 13:26 PM
Cricket Image for Ms Dhoni Sachin Tendulkar And Virat Kohli Paid Highest Tax In India
Cricket Image for Ms Dhoni Sachin Tendulkar And Virat Kohli Paid Highest Tax In India (sachin tendulkar)
Advertisement

How much TAXES do CRICKETERS pay: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-2024 का बजट पेश किया है। इस बजट में इनकम टैक्स एक ऐसा पहलू है जिसने सभी का ध्यान खींचा। इस बजट के सामने आने के बाद फैंस के मन में ये सवाल है कि क्रिकेटर्स कितना कमाते हैं और कितना टैक्स देते हैं। इस आर्टिकल में शामिल है 3 ऐसे क्रिकेटर जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं-

विराट कोहली: एडीडास,एमआरएफ से लेकर यूनाइटेड स्पिरिट्स और विक्स जैसे ब्रैंड को इंडोर्स करने वाले विराट कोहली कमाई के साथ ही टैक्स भरने के मामले के भी सबसे आगे हैं। मीडिया रिपोट्स की मानें तो विराट कोहली 40 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स भरते हैं। विराट कोहली 271 वनडे मैचों में 12809 रन, 46 शतक और 64 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने 104 टेस्ट मैचों में 8119 रन, 27 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।

Trending


एम एस धोनी: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साल 2022-23 में अपने राज्य झारखंड में सबसे अधिक टैक्स देने वाले शख्स थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ने एडवांस टैक्स के रूप में 17 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इससे पहले पिछले साल उन्होंने एडवांस टैक्स के तौर पर 13 करोड़ रुपये जमा किए थे और तब भी वो राज्य के सबसे ज्यादा टैक्सपेयर बने थे।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन की हो रही थी फज़ीहत, नितीश राणा ने कर दिया लाइक

सचिन तेंदुलकर: रिटायर होने के बावजूद सचिन तेंदुलकर कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रैंड एंबेसडर हैं। मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो सचिन तेंदुलकर तकरीबन 19 करोड़ रुपये का टैक्स भरते हैं। इतिहास में थोड़ा पीछे जाएं तो साल 2010 में सचिन तेंदुलकर देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी थे। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन, 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े। वहीं 200 टेस्ट मैचों में उन्होंने 15921 रन बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement