How much TAXES do CRICKETERS pay: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-2024 का बजट पेश किया है। इस बजट में इनकम टैक्स एक ऐसा पहलू है जिसने सभी का ध्यान खींचा। इस बजट के सामने आने के बाद फैंस के मन में ये सवाल है कि क्रिकेटर्स कितना कमाते हैं और कितना टैक्स देते हैं। इस आर्टिकल में शामिल है 3 ऐसे क्रिकेटर जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं-
विराट कोहली: एडीडास,एमआरएफ से लेकर यूनाइटेड स्पिरिट्स और विक्स जैसे ब्रैंड को इंडोर्स करने वाले विराट कोहली कमाई के साथ ही टैक्स भरने के मामले के भी सबसे आगे हैं। मीडिया रिपोट्स की मानें तो विराट कोहली 40 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स भरते हैं। विराट कोहली 271 वनडे मैचों में 12809 रन, 46 शतक और 64 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने 104 टेस्ट मैचों में 8119 रन, 27 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।

