MS Dhoni (MS Dhoni)
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम ने अंबाती रायुडू (71) और फाफ डु प्लेसिस(58) की मदद से मुंबई को 5 विकेटों से हरा दिया।
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान 100 जीत हासिल कर ली है। यह आईपीएल की इतिहास में पहला मौका है जब एक कप्तान ने किसी एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच जीते है।
वैसे धोनी के नाम आईपीएल में कुल 105 जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है। चेन्नई के लिए 100 जीत के अलावा उन्होंने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए भी बतौर कप्तान पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है।