होली पर धोनी ने दिया फैंस को तोहफा, तीन दिन तक खुला रहेगा रांची वाला फार्महाउस- Reports
ms dhoni to open his ranchi farmhouse for public these days according to reports: होली पर माही देने वाले हैं फैंस को गिफ्ट....
एमएस धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2022 के दौरान माही फिर से फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखेंगे। फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि आईपीएल का आगाज़ भी चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले के साथ ही हो रहा है। गत चैंपियन 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
हालांकि, आईपीएल से पहले ही माही ने अपने फैंस को तोहफे देने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में, ये पता चला है कि 'कैप्टन कूल' ने अपने गृहनगर रांची में अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को होली का तोहफा दिया है। जी हां, धोनी ने होली के चलते अपने रांची स्थित फार्महाउस को पब्लिक के लिए तीन दिन ओपन रखने का फैसला किया है।
Trending
माही को अक्सर उनके फार्महाउस पर देखा जा चुका है। झारखंड में रांची के पास चंबो में स्थित अपने शानदार 43 एकड़ के फार्महाउस में माही खेती करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पुष्टि की गई है कि वो होली के अवसर पर आम जनता को अपने फार्महाउस में व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए तीन दिनों (17-19 मार्च) के लिए स्ट्रॉबेरी और सब्जियां खरीदने की अनुमति देंगे। रिपोर्ट के अनुसार "250 ग्राम स्ट्रॉबेरी का पैकेट 50 रु में उपलब्ध होगा।"
इंडिया टुडे के हवाले से धोनी के कृषि सलाहकार रोशन कुमार ने कहा, "एमएस धोनी इस फार्महाउस में बड़े पैमाने पर स्ट्रॉबेरी, पपीता और अमरूद, तरबूज, मटर, शिमला मिर्च, मछली और गेहूं की खेती करते हैं। धोनी को खेती में दिलचस्पी है और वो समय-समय पर फार्महाउस का दौरा करते रहते हैं और खेतों में काम करते हैं।"
आपको बता दें कि अगर ये रिपोर्ट सच्ची है तो ये फैंस के लिए सचमुच किसी भी होली गिफ्ट से कम नहीं है। वहीं, धोनी चार बार खिताब जीत चुके हैं और अगर माही की टीम इस बार भी चैंपियन बनती है तो धोनी रोहित शर्मा के पांच बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।