6 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जून माह में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी इसके तुरंत बाद जुलाई में टी- 20 चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ भरतीय टीम सीरीज खेलेगी। मीडिया में फैली खबरो के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा जिसमें सबसे आगे धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना औऱ रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं । खबरो की माने तो बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को आराम करने का मौका देना चाह रही है ताकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तरो- ताजा हो कर मैदान पर ये खिलाड़ी उतर सकें। हालांकि इस बात की अभी कोई पूष्टि नहीं हुई है।
वैसें आपको बता दें कि यदि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया तो कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को भारत की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा जिसका ये सभी खिलाड़ी बेसर्ब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इन युवा खिलाड़ी में सबसे पहला नाम मनीष पांडे का हैं जो आईपीएल 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए शानदार खेल का नमूना पेश कर रहे हैं। मनीष पांडे का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार रहा है।