भारत बनाम न्यूजीलैंड (3rdT20I): MS Dhoni मैदान पर उतरते ही बनाएगें भारतीय वर्ल्ड रिकॉर्ड
10 फरवरी। भारतीय टीम रविवार को सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने पर होगी। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने
10 फरवरी। भारतीय टीम रविवार को सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने पर होगी।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले आस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट तथा वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा।
Trending
इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और अब वह एक और इतिहास रचन के मुहाने पर है। भारतीय टीम अगर कल मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होगी।
'आपको बता दें कि धोनी तीसरा टी-20 मैच खेलने जैसे ही मैदान पर उतरेंगे वैसे ही अपने टी-20 करियर में 300वां मैच खेलने उतरेगें। ऐसा करने वाले धोनी पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा के नाम 297 टी-20 मैच दर्ज हैं तो वहीं रैना के नाम 296 टी-20 मैच दर्ज है।'