आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की गाड़ी एक बार फिर से पटरी पर वापस लौटते हुए दिख रही है। एमएस धोनी ने दोबारा से कप्तानी संभाल ली है और अब वो ना सिर्फ टीम के लिए मैच फिनीश कर रहे हैं बल्कि मैदान के बाहर भी फैंस का दिल जीत रहे हैं। इसी कड़ी में धोनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो व्हीलचेयर पर बैठी एक फैन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए रुक जाते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं और सुरक्षाकर्मियों से घिरे होने के बावजूद वो रास्ते में ही व्हीलचेयर पर बैठी फैन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए रुक जाते हैं। ये घटना तब हुई जब लखनऊ में सीएसके की जीत के बाद धोनी एयरपोर्ट से गुजर रहे थे, उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी थे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
MS Dhoni saw the woman at wheelchair & himself took a selfie with her #MSDhoni pic.twitter.com/N3aV1Ee1T2
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) April 16, 2025
अगर आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो लगातार हार के बाद सीएसके को जीत की सख्त जरूरत थी औऱ धोनी की कप्तानी में उन्हें ये जीत मिल भी गई। सीएसके ने इकाना स्टेडियम में LSG के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत सुनिश्चित की और धोनी ने इस दौरान सिर्फ़ 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।