धोनी ने अभ्यास सत्र में जमकर की बल्लेबाजी, चौथे वनडे में खेलनी की संभावना Images (Twitter)
30 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी मांस-पेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए थे।
ऐसे में अब 31 जनवरी को हेमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच खेला जाना है। फैन्स के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि धोनी चौथा वनडे मैच खेल पाएंगे या नहीं।
धोनी के चोट को लेकर नई अपडेट आई है। खबर है कि धोनी अपने मांस-पेशियों में खिंचाव से पूरी तरह उबर चुके हैं और नेट पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया है।