धोनी मैजिक को देखकर हर कोई है हैरान, चकित होकर दे रहे हैं इस तरह से बधाई
26 जनवरी। दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त ले ली है। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा
26 जनवरी। दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त ले ली है। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।
इस मैच में धोनी ने बल्ले से तो कमाल किया ही वहीं अपनी विकेटकीपिंग से जलवा दिखाया है और केदार जाधव की गेंद पर रॉस टेलर को स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा। स्कोरकार्ड
Trending
रॉस टेलर धोनी के सुपरफास्ट स्टंप से चकित रह गए औऱ पेविलयन जाते वक्त विश्वास नहीं कर पाए कि ऐसे भी वो आउट हो सकते हैं। रॉस टेलर 22 रन बनाकर आउट हुए।
गौरतलब है कि वनडे में धोनी के द्वारा किया गया यह 119वां स्टंप है। धोनी ने पलक झपकते ही यह स्टंप आउट किया है। पूरे सोशल मीडिया पर धोनी के इस स्टंपिंग की बात होने लगी है।
धोनी ने अपनी सुपरफास्ट स्टंपिंग करने की काबिलियत से हर किसी का दिल जीत लिया है। ट्विटर पर धोनी की इस मैजिक की जमकर तारीफ हो रही है।
Dhoni when batsman leaves the crease#NZvIND pic.twitter.com/EqphEMavUe
— RS (@AwaraRish) January 26, 2019
MS Dhoni:
— Broken Cricket (@BrokenCricket) January 26, 2019
Beats the bat
Blink your eye
Batsman out
The nano seconds were discovered to measure Dhoni's stumping.#INDvNZ
— Sunil- The cricketer (@1sInto2s) January 26, 2019