MS Dhoni’s ‘spark’ comment was completely misunderstood by the press, Says N Jagadeesan (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने क्रिकेट करियर से हटकर मैदान के बाहर युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए भी जाने जाते है।
लेकिन साल 2020 में हुआ आईपीएल का 20वां सीजन सीएसके के लिए बिल्कुल सही नहीं रहा था और टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी। सीनियर खिलाड़ियों के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौका देना और युवा खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने से उस साल धोनी की काफी आलोचना भी हुई थी।
धोनी ने तब एक मैच के बाद बयान देते हुए कहा था कि टीम के युवा खिलाड़ियों के अंदर उन्हें स्पार्क नहीं दिखता है।