Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा, धोनी के कारण फेल हो रहे हैं ऋषभ पंत

भारत के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लगातार फेल होने की वजह बताई है। उन्होंने बताया कि करियर की अच्छी शुरुआत करने के बाद भी ऋषभ पंत क्यों सफल नहीं हो रहे। एमएसके

Shubham Shah
By Shubham Shah September 09, 2020 • 11:56 AM
Dhoni and Rishabh Pant
Dhoni and Rishabh Pant (Dhoni and Rishabh Pant)
Advertisement

भारत के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लगातार फेल होने की वजह बताई है। उन्होंने बताया कि करियर की अच्छी शुरुआत करने के बाद भी ऋषभ पंत क्यों सफल नहीं हो रहे।

एमएसके प्रसाद ने कहा कि ऋषभ पंत धोनी को प्रेरणा मानते है और उन्होंने खुद की तुलना धोनी से करनी शुरू कर दी। कई बार उन्होंने धोनी को कॉपी भी किया है जिसके कारण उनके खेल पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि यहीं वजह है पंत अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे है।

Trending



एमएसके प्रसाद ने स्पोर्ट्सकीड़ा से इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "हर बार जब ऋषभ मैदान में कदम रखते है तब वो खुद की तुलना धोनी से करने लगते है। यहीं कारण है कि ज़्यादा उत्साहित होकर वो खेल से भटक जाते है। कई बार हमलोगों ने उनसे ये बात कही है कि वो इस चीज से बाहर निकले।"

हालांकि पंत ने अपने करियर की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के सरजमीं पर टेस्ट में शतक ठोका था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में दो अर्धशतक भी जमाएं थे।


अभी ऋषभ पंत का पूरा ध्यान भारतीय टीम में वापसी करने पर है। रिद्धिमान साहा ने पहले ही टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है तो वहीं टी-20 और वनडे  में केएल राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी अच्छा कर रहे है।


फिलहाल ऋषभ पंत का पूरा ध्यान 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के 13 वें सीजन पर है। पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम से मुख्य विकेटकीपर  बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement