Advertisement

एमएसके प्रसाद ने धोनी का भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति समर्पण को लेकर कही दिल को छूने वाली बात

28 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)। कैंडी में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। तीसरे वनडे में भारत के तरफ से रोहित शर्मा की लाजबाव शतक बनाकर कमाल कर दिया तो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 28, 2017 • 13:41 PM
एमएसके प्रसाद, धोनी
एमएसके प्रसाद, धोनी ()
Advertisement

28 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)। कैंडी में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। तीसरे वनडे में भारत के तरफ से रोहित शर्मा की लाजबाव शतक बनाकर कमाल कर दिया तो वहीं एक बार फिर महान धोनी ने संकटमोचन बनकर भारत को शानदार जीत दिला दी।

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

Trending


धोनी की शानदार पारी के बाद हर कोई धोनी को सलाम करने लगा है। ऐसे में धोनी के बारे में मुख्य चयनकर्ता ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर आप धोनी के समर्पण को सलाम करेगें। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

एक समारोह में पहुंचे एम एसके प्रसाद ने धोनी के साथ घटित हुए एक बड़ी घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने को लेकर कितने समर्पित हैं। आगे जाने धोनी की इस महान गाथा की कहानी►

 

एमएसके प्रसाद ने धोनी के समर्पण को लेकर कहा है कि बांग्लादेश में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेला जाना था। उस मैच से पहले धोनी की पीठ में दर्द थी जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि धोनी पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच नहीं खेल पाएगें।

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

हुआ ये था कि जिम में वर्कआउट करने के क्रम में डंबल उठाने के क्रम में उनके पीठ को झटका लगा जिसके कारण वो चोटिल हो गए।  इसके बाद ये लगने लगा कि धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएगें। ऐसे में हमने धोनी की जगह पार्थिव पटेल को खेलाने का मन बना लिया था। 

इस घटना के बाद मैं ढ़ाका पहुंचा और धोनी के कमरे में जाकर उनसे उनके रिप्लेसमेंट के  बारे में बात की। लेकिन धोनी ने मुझे कहा कि प्रसाद भाई आप चिंता करें। इसके बाद मैच से पहले वाली रात को मैं धोनी के कमरे में गया ताकि उनसे आखिरी राय पूछा जाए। जैसे ही में उनके कमरे में गया धोनी अपने कमरे में नहीं थे।

 

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

मैंने फिर बाहर देखा तो धोनी स्वीमिंग पूल के पास चलने की कोशिश कर रहे थे। मैं ये देखकर हैरान रह गया था कि धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच किसी भी हाल में खेलना चाहते थे। मैच वाले दिन मैं ये देखकर हैरान रह गया कि धोनी पैड बांधकर मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार थे।

 धोनी ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा कि प्रसाद भाई आप चिंता ना करें। अगर मेरा एक पैर भी नहीं होगा तो भी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलूंगा। इसके बाद धोनी की कप्तानी में भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दे दी थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS