आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 32वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा। जब लंका की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो फैंस को एक अच्छे स्टार्ट की उम्मीद थी लेकिन अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान के इरादे कुछ और थे। मुजीब ने श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका को एक ऐसी गेंद डाली जिसे आप बॉल ऑफ द टूर्नामेंट का दावेदार भी कह सकते हैं।
ये श्रीलंका की पारी का दूसरा ही ओवर था और इस ओवर में निसांका काफी परेशानी में नजर आ रहे थे। इसके बाद मुजीब ने ओवर की आखिरी गेंद कैर्रम गेंद डाली जिसका निसांका के पास कोई जवाब नहीं था। निसांका ने सोचा कि मुजीब की कैर्रम गेंद अंदर आएगी लेकिन गेंद ने अपना कांटा बदला और ऑफ स्टंप से जा टकराई।
मुजीब की इस गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बाद निसांका का चेहरा लटका हुआ था और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो बोल्ड हो गए हैं। इस विकेट का वीडियो खुद आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और फैंस मुजीब की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने मिडल ओवर्स में शानदार वापसी की और अफगानी टीम को 144 पर ही रोक दिया।