Advertisement

IND vs ENG 4th Test: बंगाल का घातक गेंदबाज़ बनेगा बुमराह की रिप्लेसमेंट! महज़ 50 रन देकर चटकाए हैं 10 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इस मैच से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

Advertisement
IND vs ENG 4th Test: बंगाल का घातक गेंदबाज़ बनेगा बुमराह की रिप्लेसमेंट! महज़ 50 रन देकर चटकाए हैं 1
IND vs ENG 4th Test: बंगाल का घातक गेंदबाज़ बनेगा बुमराह की रिप्लेसमेंट! महज़ 50 रन देकर चटकाए हैं 1 (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 20, 2024 • 12:20 PM

बंगाल का घातक गेंदबाज़ बनेगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 20, 2024 • 12:20 PM

30 वर्षीय घातक गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं। बंगाल का ये घातक गेंदबाज़ रणजी ट्रॉफी में आग उगल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अचानक मुकेश कुमार को इंडियन टेस्ट टीम से रिलीज किया गया था ताकि वो रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल सके।

Trending

मुकेश कुमार ने ऐसा ही किया और अपनी घातक गेंदबाज़ी से एक बार फिर सभी फैंस का दिल जीत लिया। बंगाल का ये मैच बिहार के खिलाफ हुआ था जिसमें मुकेश कुमार ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी टीम के 10 विकेट चटका डाले। उन्होंने बिहार की पहली इनिंग में 14 ओवर करके महज 18 रन दिये और 4 विकेट चटकाए। फिर इसके बाद दूसरी इनिंग में तो वो और भी ज्यादा खतरनाक हो गए और उन्होंने 9 ओवर में महज 32 रन देकर 6 विकेट चटका डाले।

यानी पूरे मैच में उन्होंने सिर्फ 50 रन देकर पूरे 10 विकेट चटकाए। वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 43 मैचों में 166 विकेट भी झटके हैं। यही वजह है वो रांची टेस्ट में इंडियन टीम में बुमराह को आराम मिलने पर उनकी रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

Also Read: Live Score

बात करें अगर भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तो मेजबान टीम ने इंग्लिश टीम पर फिलहाल 2-1 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में भारतीय टीम यही चाहेगी कि रांची टेस्ट जीतकर वो इस सीरीज में अजेय बढ़त बना लें। रांची टेस्ट 23 फरवरी से शुरू होगा, वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश में 7 मार्च से खेला जाएगा।

Advertisement


Advertisement