Mukesh Kumar Cryptic Post: भारतीय तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऐसा संदेश लिखा, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने ‘कर्म’ को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे लग रहा है कि वो किसी के फैसले से नाराज़ हैं। इस पोस्ट के बाद से चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या उनका इशारा टीम मैनेजमेंट या सिलेक्शन कमेटी की तरफ तो नहीं है।
टीम इंडिया जब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत करेगी, तो कई नए चेहरे मैदान पर उतरेंगे। कोहली, रोहित और अश्विन जैसे दिग्गजों की रिटायरमेंट के बाद यह एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है। लेकिन इस बदलाव के बावजूद कई घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नज़रअंदाज कर दिया गया है। उन्हीं में से एक नाम है मुकेश कुमार का।
मुकेश ने बुधवार 18 जून को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें लिखा है, "कर्म अपना समय लेता है। हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। कर्म माफ नहीं करता और आखिरकार बदला जरूर लेता है।" इस स्टोरी को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मुकेश सेलेक्टर्स के फैसलों से खुश नहीं हैं।
Mukesh Kumar Posts Cryptic Message After Being Ignored For England Test Series pic.twitter.com/LxY25xa59B
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) June 18, 2025