दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने IPL 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज मिचेल मार्श को एक शानदार यॉर्कर से क्लीन बोल्ड किया, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने मंगलवार (22 अप्रैल) को एक शानदार यॉर्कर से लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट किया। यह गेंद निश्चित रूप से IPL 2025 की बॉल ऑफ द सीजन की दावेदार बन गई। मुकेश ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर यॉर्कर डाली, जो पिच पर रिवर्स स्विंग होती हुई सीधे मार्श के ऑफ-स्टंप को उड़ा ले गई। मार्श इस गेंद को समझ नहीं पाए और बैट से कनैक्ट नहीं कर पाए, जिससे वह क्लीन बोल्ड हो गए।
VIDEO:
That one had fire written all over it
— IndianPremierLeague (IPL) April 22, 2025
Mukesh Kumar ends Mitchell Marsh&39;s charge with an unplayable yorker
Updates https://t.co/nqIO9maALUTATAIPL | LSGvDC | DelhiCapitals pic.twitter.com/LT5ufqjZYC