मुकेश कुमार ने बताया, कैसे विराट कोहली ने उनके टेस्ट डेब्यू को बनाया यादगार
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने जब किर्क मैकेंजी करते हुए जब अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया। पहला टेस्ट विकेट लेने के बाद उन्हें एक ऐसे पल का सामना करना पड़ा जिसको वो कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने बताया कि अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल करने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें गले लगाने के लिए दौड़े। इस चीज पर तेज गेंदबाज विश्वास नहीं कर पा रहे है।
मुकेश ने कहा कि, "जब मुझे विकेट मिला, तो विराट भईया दौड़कर आए और मुझे गले लगा लिया। मैं एक अलग दुनिया में था। जिस आदमी को मैंने इतने सालों में टीवी पर देखा है और उनकी ओर देखा है, वह तुम्हें गले लगा रहा है। यह बहुत अच्छा लगा। जब आप (सिराज) और जेडी (उनादकट) भाई गेंदबाजी कर रहे थे, तो रोहित भाई ने कहा, यह ऐसी पिच नहीं है जहां आप तुरंत विकेट ले सकें। तुम्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। मुझे लगातार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाज को सेट करना था।"
Trending
बंगाल के तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, "जब मुझे पता चला कि मैं खेलूंगा, तो मैं चौंक गया और वास्तव में पूरी तरह से बाहर हो गया। चाहे मैं खेलूं या न खेलूं, मैं हमेशा तैयार रहता हूं, इसलिए यह ध्यान में रखते हुए कि मुझे अपनी प्रक्रिया का पालन करना है, मैं टीम मीटिंग में भाग लेने गया। लेकिन कुछ लोगों को लग रहा था कि मैं खेल सकता हूं।"
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
आपको बता दे कि भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 128 ओवर में 438 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 206 गेंद में 11 चौको की मदद से 121 रन की शतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से 3-3 विकेट केमार रोच और जोमेल वारिकन ने अपने खाते में जोड़े। 2 विकेट जेसन होल्डर और एक विकेट शैनन गेब्रियल ने चटकाया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 181 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।