MUL vs ISL, PSL 2024 Dream 11 Team: मोहम्मद रिज़वान या शादाब खान? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fant (MUL vs ISL Dream11 Prediction)
Multan Sultans vs Islamabad United, PSL 2024 Dream 11 Team: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का फाइनल मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच सोमवार, 18 मार्च को नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप शादाब खान पर दांव खेल सकते हैं। शादाब खान ने टूर्नामेंट में बैट और बॉल दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया है। वो 11 मैचों में 301 रन और 11 विकेट चटका चुके हैं ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मोहम्मद रिज़वान को चुन सकते हो।
MUL vs ISL Match Details: