दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 367* रन की ऐतिहासिक पारी खेली, लेकिन ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 33 रन दूर रह गए। टीम मैनेजमेंट ने पारी घोषित कर दी, जिससे फैंस सोशल मीडिया पर भड़क उठे।
जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर ने ऐसी पारी खेली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मुल्डर ने 334 गेंदों में 49 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 367 रन बना डाले। लेकिन जब वो सिर्फ 33 रन दूर थे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (ब्रायन लारा का 400*) तो टीम ने पारी घोषित कर दी।
मुल्डर की ये पारी ना सिर्फ उनकी अब तक की सबसे बड़ी पारी रही, बल्कि उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। उन्होंने हाशिम अमला के 311* रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 350+ रन बनाने वाले केवल सातवें बल्लेबाज़ बने।