Mumabi 500th Ranji Trophy game ()
9 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बड़ौदा के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में मुंबई की टीम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मुंबई 500 रणजी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है।
मुंबई की टीम सबसे रणजी मैच खेलने के मुकाबले में दूसरी टीमों से काफी आगे हैं। सबसे ज्यादा रणजी मैच खेलने वाली दूसरी टीम दिल्ली की है। दिल्ली ने 438 मैच खेले हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर तमिलनाडु ने 430, मैसूर और कर्नाटक ने 425, हैदराबाद ने 407 और बंगाल ने 402 मैच खेले हैं।
वहीं मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेल रही बड़ौदा का यह 381वां मुकाबला है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें
Most matches in #RanjiTrophy :
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 9, 2017
500 Bombay/Mumbai
438 Delhi
430 Tamil Nadu
425 Mysore/Karnataka
407 Hyderabad
402 Bengal
381 Baroda