मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रनों से हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा
गेंदबाजी औऱ फील्डिंग के लाजबाव परफॉर्मेंस के तहत आज मोहाली में खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 23 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की।
3, मई , पंजाब (CRICKETNMORE) गेंदबाजी औऱ फील्डिंग के लाजबाव परफॉर्मेंस के तहत आज मोहाली में खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 23 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की। मुंबई के 172 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत बेहद ही खराब रही और विरेंद्र सहवाग केवल 2 रन बनाकर लसिथ मलिंगा की गेंद पर पोलार्ड के द्वारा लपके गए। 9 रन पर 1 विकेट गिर जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की सटीक गेंदबाजी और फील्डिंग के सामने जमकर खेल नहीं पाया।
स्कोर कार्ड⇒पंजाब बनाम मुंबई
Trending
डेविड मिलर ने 43 रन का योगदान दिया जिसे मलिंगा ने आउटकर पंजाब को हार के द्वार पर खड़ा कर दिया। तो वहीं ओपनर मुरली विजय ने 39 रन का योगदान दिया। कप्तान जॉर्ज बेली (21) दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हुए ।
बेली के आउट होते ही पंजाब की टीम के लिए लक्ष्य दूर हो गया और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी जिससे 23 रन से मुंबई ने मैच जीत लिया। मुंबई की ओर से लसिथ मलिंगा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो हरभजन को 1 विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 56 गेंद पर 71 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को बड़े लक्ष्य की ओर ले जाने में मुख्य भुमिका निभाई । सिमंस ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्के लगाए। तो साथ ही पार्थिव पटेल ने भी बल्लेबाजी में अच्छा हाथ दिखाया और अर्धशतक लगाके हुए 59 रन की पारी खेली।
दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 111 रन की पार्टनरशिप कर मुंबई को धमाकेदार शुरूआत दी। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी 26 रन बनाकर टीम के स्कोर को 172 तक पहुंचाने में खास भुमिका अदा की।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओऱ से कोई भी गेंदबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया। मिशेल जॉनसन ने 41 रन खर्च कर 1 विकेट ही ले पाए तो साथी गेंदबाज करणदीप और अनुरीत सिंह को 1 ही विकेट मिला।