श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार के दम पर जीती मुंबई, सौराष्ट्र को पांच विकेट से मात दी
बेंगलुरू, 1 अक्टूबर | मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में सौराष्ट्र को पांच विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 50
इसके बाद, शेल्डन जैकसन (35) और समर्थ व्यास (39) ने पारी को संभाला और 78 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अर्पित वासवाडा ने 59 और चिराग जानी ने 40 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मुंबई के लिए शम्स मुलानी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।
Trending
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत भी खराब रही और तीन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जय बिस्ता (2) के रूप में उसने पहला विकेट खोया। सिद्धेश लाड भी बना खाता खेले पवेलियन लौट गए।
अदित्य तरे (29) ने कप्तान श्रेयस अय्यर (73) के साथ मिलकर 101 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। तरे एवं अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव (85 नाबाद) ने मोर्चा संभाला और शुभम रानजने (45 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
सौराष्ट्र की ओर से कुशांग पटेल और धर्मेद्रसिंह जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now