Shreyas Iyer (IANS)
बेंगलुरू, 1 अक्टूबर | मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में सौराष्ट्र को पांच विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 245 रन बनाए और मुंबई ने इस लक्ष्य को 48 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सौराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपना पहला विकेट बिना रन बनाए ही खो दिया। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई बिना खाता खोले तीसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।
इसके बाद, शेल्डन जैकसन (35) और समर्थ व्यास (39) ने पारी को संभाला और 78 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अर्पित वासवाडा ने 59 और चिराग जानी ने 40 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।