भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक कुल 30 भारतीय क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जिनमें उन्मुक्त चंद, मिलिंद कुमार, समित पटेल, मनन शर्मा और सिद्धार्थ त्रिवेदी जैसे नाम शामिल हैं। लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने भी भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है और अब वो भी अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग (MCL) में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
हरमीत ने एमसीएल के साथ तीन साल का अनुबंध किया है और वह सिएटल थंडरबोल्ट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हरमीत सिंह उसी विश्व चैंपियन अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 का विश्व कप जीता था। हरमीत से पहले उस दौरान उनके कप्तान रहे उन्मुक्त चंद भी भारतीय क्रिकेट से किनारा करके अमेरिका में ही खेल रहे हैं।