एक के बाद एक 30 क्रिकेटर्स ने ली रिटायरमेंट, अब इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने भी किया अमेरिका का रुख
भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ
भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक कुल 30 भारतीय क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जिनमें उन्मुक्त चंद, मिलिंद कुमार, समित पटेल, मनन शर्मा और सिद्धार्थ त्रिवेदी जैसे नाम शामिल हैं। लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने भी भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है और अब वो भी अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग (MCL) में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
Trending
हरमीत ने एमसीएल के साथ तीन साल का अनुबंध किया है और वह सिएटल थंडरबोल्ट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हरमीत सिंह उसी विश्व चैंपियन अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 का विश्व कप जीता था। हरमीत से पहले उस दौरान उनके कप्तान रहे उन्मुक्त चंद भी भारतीय क्रिकेट से किनारा करके अमेरिका में ही खेल रहे हैं।
हरमीत सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान अपनी रिटायरमेंट को लेकर खुलासा किया और कहा, ”मैं जुलाई में ही रिटायर हो गया था, क्योंकि मैं अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए नहीं खेल रहा था इसलिए ये फैसला मुश्किल नहीं था। मुझे अमेरिका में क्रिकेट खेलने के लिए अच्छे पैसे मिल रहे हैं, जिससे मुझे अपनी लाइफ को लेकर सिक्योरिटी भी मिल रही है।”
आगे बोलते हुए हरमीत ने कहा, ”अगर आप लगातार 30 महीनों तक यूएस में रहते हैं, तो आप यूएस की नेशनल क्रिकेट टीम में खेलने के योग्य हो जाते हैं। मैंने यहां 12 महीने पूरे कर लिए हैं, इसलिए 18 महीने और बचे हैं। 2023 की शुरुआत तक मैं यूएस के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के योग्य हो जाउंगा।”
आपको बता दें कि हरमीत ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में 31 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने बल्ले के साथ 733 रन तो बनाए ही लेकिन उसके साथ उन्होंने 87 विकेट भी हासिल किए थे।