Advertisement

IPL 2024: पहली जीत की तलाश कर रही MI को लेकर बोला यह खिलाड़ी, कहा- फाइनल के लिए कर सकती है क्वालीफाई

IPL 2024 में अपनी पहली जीत की तलाश कर रही MI के बल्लेबाज नमन धीर का कहना है कि टीम अभी भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 06, 2024 • 19:54 PM
IPL 2024: पहली जीत की तलाश कर रही MI को लेकर बोला यह खिलाड़ी, कहा- फाइनल के लिए कर सकती है क्वालीफाई
IPL 2024: पहली जीत की तलाश कर रही MI को लेकर बोला यह खिलाड़ी, कहा- फाइनल के लिए कर सकती है क्वालीफाई (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 3 मैच खेले है और सभी में हार झेलनी पड़ी है। इस वजह से फ्रेंचाइजी और कप्तान हार्दिक पांड्या दोनों पर सवाल उठने लगे है कि क्या टीम फाइनल तक पहुंच पाएगी। पाएंगे। वहीं मुंबई के खिलाड़ी नमन धीर (Naman Dhir) को लगता है कि टीम अभी भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। 

नमन ने कहा कि, "टीम में अभी भी माहौल बहुत अच्छा है, टीम के बीच अच्छा तालमेल है। ऐसा नहीं है कि हम सीजन में सभी मैच हार गए हैं, अभी भी मैच खेले जाने बाकी हैं और हमें उम्मीद है कि हम इस सीजन में फाइनल खेलेंगे। टीम के अंदर माहौल बहुत अच्छा है, मुझे इसमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे हार्दिक (पांड्या) भाई, रोहित (शर्मा) भाई से जो बल्लेबाजी सलाह मिली है, उन्होंने मुझे सिर्फ अपना गेम खेलने के लिए कहा है और मुझे किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मुझसे बस बिना किसी दबाव के मैदान पर खुद को एक्सप्रेस करने के लिए कहा है।"

Trending


24 साल के इस सीजन में अपना डेब्यू किया है और 3 मैच खेले है। इन तीनों मैचों में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 30 रन रहा है। मुंबई अपना अगला मैच 6 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। क्या मुंबई का कल पहली जीत हासिल कर पाएगी ये देखना दिलचस्प रहेगा। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, क्वेना मफाका। 


Cricket Scorecard

Advertisement