रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
अंबाती रायुडू और हार्दिक पांड्या द्वारा अंतिम 2 ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।
8 मई/चेन्नई (CRICKETNMORE) । अंबाती रायुडू और हार्दिक पांड्या द्वारा अंतिम 2 ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।
मुंबई की टीम ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बारी दबाव में बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 21 रन की पारी खेलने औऱ शानदार फील्डिंग के लिए हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
सम्मानजनक स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत बहुत अच्छी रही औऱ पार्थिव पटेल औऱ लेंडल सिमंस की सलामी जोड़ी ने 10.1 ओवर में 84 रन जोड़े। मुंबई के लिए पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा सिमंस ने 31 गेंदों में 38 रन ठोक डाले। इसके बाद लगातार विकेट गिरने से मुंबई दबाव में आग गई लेकिन स्पिन गेंदबाद पवन नेगी द्वारा किए गए 19 वें ओवर में हार्दिक के 3 और रायुडू ने 1 छक्का मारकर मैच मुंबई के पाले में डाल दिया। रायुडू ने 19 गेदों में 34 रन और पांड्या ने 8 गेंदों में शानदार 21 रन बनाए। चेन्नई के लिए आऱ अश्विन ने दो और ड्वेन ब्रावो ने एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज कप्तान धोनी रहे जिन्होंने 32 गेदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। पवन नेगी ने 17 गेंदों में 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जानें में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा ड्वेन स्मिथ (27 रन) , ब्रैंडन मैकुमल (23 रन), फाफ डु प्लेसिस (17 रन) औऱ सुरेश रैना ने केवल 10 रन योगदान दिया। मुंबई की तरफ से मिशेल म्क्क्लेनाघन, हरभजन सिंह, विनय कुमार और जगदीशा सुचित ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।