Advertisement

WATCH: 'तमन्ना तो मेरी 10 आईपीएल जीतने की है', क्या पूरी हो पाएगी हार्दिक पांड्या की ख्वाहिश?

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में 10 आईपीएल जीतने की ख्वाहिश जताई है। उनका कहना है कि वो हर साल ट्रॉफी जीतने के लिए आते हैं।

Advertisement
WATCH: 'तमन्ना तो मेरी 10 आईपीएल जीतने की है', क्या पूरी हो पाएगी हार्दिक पांड्या की ख्वाहिश?
WATCH: 'तमन्ना तो मेरी 10 आईपीएल जीतने की है', क्या पूरी हो पाएगी हार्दिक पांड्या की ख्वाहिश? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 29, 2024 • 04:19 PM

जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है तभी से पांड्या की ट्रोलिंग शुरू हो गई और फिलहाल ये ट्रोलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। उनकी कप्तानी में मुंबई आईपीएल 2024 के शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुका है और फिलहाल इस टीम के साथ कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 29, 2024 • 04:19 PM

हालांकि, इसी बीच हार्दिक पांड्या का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें वो एक इंटरव्यू के दौरान कह रहे हैं कि उनकी तमन्ना 10 आईपीएल ट्रॉफी जीतने की है और वो हर साल आईपीएल जीतने के लिए ही आते हैं। ये वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जहां पांड्या कई सवालों के जवाब दे रहे हैं।

Trending

इस वीडियो में पांड्या कहते हैं, 'तमन्ना तो मेरी 10 आईपीएल जीतने की है, पर अभी तो बहुत बाकी है मेरा। ये आईपीएल भी बिल्कुल वैसा ही है, मैं हर साल जीतने के लिए ही आता हूं। हर साल यही कोशिश रहती है कि बेस्ट क्रिकेट खेलें। हम जानते हैं कि रिजल्ट कभी अच्छा रहेगा और कभी बुरा लेकिन प्रोसेस सही होना चाहिए वो जरूरी है। ढेर सारा प्यार और लोगों का भरोसा चाहिए होगा लेकिन वो समय के साथ आएगा। 2 साल हो गए हैं लेकिन मैं कोई रॉकेट साइंस या शाका लाका बूम-बूम की पेंसिल तो नहीं चला रहा हूं, थोड़ा टाइम तो लगेगा। यही कोशिश रहेगी कि भाईचारा बना रहे और हमेशा मेरा एक ही मंत्र रहा है और इस साल भी वही मंत्र रहेगा कि कामयाबी उनकी होगी लेकिन नाकामयाबी मेरी होगी।'

Also Read: Live Score

हार्दिक पांड्या के इस वीडियो पर फैंस उन्हें गालियां भी निकाल रहे हैं लेकिन कुछ फैंस हार्दिक को सपोर्ट भी कर रहे हैं। फिलहाल दो मैच हारकर मुंबई की टीम इस सीज़न में बैकफुट पर नजर आ रही है और अब यहां से एक और हार इस टीम को और पीछे धकेल सकती है ऐसे में कप्तान और कोचिंग स्टाफ यही दुआ कर रहे होंगे कि किसी तरह मुंबई की टीम तीसरे मैच में जीत हासिल करके इस सीजन में ट्रैक पर लौट सके।

Advertisement

Advertisement