जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है तभी से पांड्या की ट्रोलिंग शुरू हो गई और फिलहाल ये ट्रोलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। उनकी कप्तानी में मुंबई आईपीएल 2024 के शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुका है और फिलहाल इस टीम के साथ कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है।
हालांकि, इसी बीच हार्दिक पांड्या का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें वो एक इंटरव्यू के दौरान कह रहे हैं कि उनकी तमन्ना 10 आईपीएल ट्रॉफी जीतने की है और वो हर साल आईपीएल जीतने के लिए ही आते हैं। ये वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जहां पांड्या कई सवालों के जवाब दे रहे हैं।
इस वीडियो में पांड्या कहते हैं, 'तमन्ना तो मेरी 10 आईपीएल जीतने की है, पर अभी तो बहुत बाकी है मेरा। ये आईपीएल भी बिल्कुल वैसा ही है, मैं हर साल जीतने के लिए ही आता हूं। हर साल यही कोशिश रहती है कि बेस्ट क्रिकेट खेलें। हम जानते हैं कि रिजल्ट कभी अच्छा रहेगा और कभी बुरा लेकिन प्रोसेस सही होना चाहिए वो जरूरी है। ढेर सारा प्यार और लोगों का भरोसा चाहिए होगा लेकिन वो समय के साथ आएगा। 2 साल हो गए हैं लेकिन मैं कोई रॉकेट साइंस या शाका लाका बूम-बूम की पेंसिल तो नहीं चला रहा हूं, थोड़ा टाइम तो लगेगा। यही कोशिश रहेगी कि भाईचारा बना रहे और हमेशा मेरा एक ही मंत्र रहा है और इस साल भी वही मंत्र रहेगा कि कामयाबी उनकी होगी लेकिन नाकामयाबी मेरी होगी।'