Advertisement
Advertisement
Advertisement

16 करोड़ पाने के बावजूद टूटा रोहित शर्मा का दिल, दुख में बोल दी बड़ी बात

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, जिन्हें अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिटेन किया गया है उन्होंने बड़ी बात कही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 02, 2021 • 13:02 PM
Cricket Image for Mumbai Indians Captain Rohit Sharma On Mi Being Unable To Retain Key Players
Cricket Image for Mumbai Indians Captain Rohit Sharma On Mi Being Unable To Retain Key Players (Rohit Sharma (image source: Google))
Advertisement

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, जिन्हें अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिटेन किया गया है उन्होंने बड़ी बात कही है। रोहित शर्मा ने कहा है कि यह पूरी तरह से दिल तोड़ने वाला है कि वह अपने पूरे कोर ग्रुप के खिलाड़ियों को रोक नहीं सके। 

रोहित शर्मा ने इस साल के रिटेंशन को मुंबई इंडियंस के लिए 'सबसे कठिन' रिटेंशन करार दिया। रोहित शर्मा ने एक शो के दौरान बातचीत में कहा-

Trending


'जैसा कि आप सभी जानते हैं, इस साल मुंबई इंडियंस के लिए सबसे कठिन रिटेंशन होने वाला था क्योंकि हमारे पास ठोस और ताबड़तोड़ खिलाड़ी हैं और उन्हें रिलीज करना बिल्कुल दिल तोड़ने वाला था।'

रोहित शर्मा ने वैसे तो किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से यह साफ पता चला कि वह ईशान किशन, पांड्या ब्रदर्स और ट्रेंट बोल्ट को टीम के साथ जोड़े रहने के इच्छुक थे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

रोहित ने आगे कहा, 'हमारा लक्ष्य एक ठोस टीम बनाना है और वह नीलामी से शुरू होगी। हम इस पर नजर रखेंगे कि हमें नीलामी में कौन मिल सकता है और हम सही खिलाड़ियों के लिए सही जगह खोजेंगे। उम्मीद है कि हम एक अच्छा कोर बनाने के साथ एक अच्छी टीम बनाने में कामयाब होंगे।'


Cricket Scorecard

Advertisement