चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पहले तय था कि 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ इस सीजन का शुभारंभ होगा। लेकिन अब इसके आसार कम लग रहे हैं।
खबरों के अनुसार आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में मुबंई इंडियस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच पहला मुकाबला खेला जा सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, आईपीएल के पहले मैच में बड़े नामों का खेलना जरूरी है जिससे कि दर्शकों का रोमांच बढ़ता है। लेकिन अपने क्वारंटाइन में ज्यादा समय बिताने और देर से अभ्यास शुरू करने के कारण अगर धोनी की टीम पहले मैच में उपलब्ध नहीं पाएगी तो विराट की आरसीबी बहुत हद तक पहले मैच के रोमांच को बरकरार रखने में कामयाब होगी।