इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीज़न की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) को अपने स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलना पड़ेगा लेकिन इसके साथ ही टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट भी दिया है।
जयवर्धने का मानना है कि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेलना पांच बार की चैंपियन टीम के लिए एक चुनौती होगी। उन्होंने खुलासा किया कि बुमराह जो अभी रिकवरी की राह पर हैं, अच्छा कर रहे हैं और जल्द ही टीम में शामिल होंगे। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टूर्नामेंट के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। MI अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी।
जयवर्धने ने बुमराह के बारे में अपडेट देते हुए कहा, "बुमराह ने अभी अपनी प्रगति शुरू की है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि BCCI मेडिकल टीम की प्रतिक्रिया क्या है। फिलहाल, सब कुछ ठीक चल रहा है। लेकिन, जाहिर है, ये दिन-प्रतिदिन के आधार पर है। वो अच्छे मूड में है। उसका न होना एक चुनौती है। वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है और वो कई वर्षों से हमारे लिए एक शानदार खिलाड़ी रहा है।"
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On cricketer Jasprit Bumrah, Head Coach of Mumbai Indians, Mahela Jayawardene says, "Jasprit Bumrah is currently at the National Cricket Academy (NCA)...We have to wait for their (NCA) feedback on him (Jasprit Bumrah). At the moment, everything is… pic.twitter.com/Pm8F7EC5Cv
— ANI (@ANI) March 19, 2025