मुंबई इंडियंस विमेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबले दबाव से नहीं, जज्बे से जीते जाते हैं। एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने गुजरात जाइन्ट्स विमेंस को 47 रनों से हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के हीरो रहे हेले मैथ्यूज़ और नेट साइवर-ब्रंट, जिन्होंने मिलकर दूसरी विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप ठोकी। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12 गेंदों में 36 रन जड़ दिए। नतीजा? मुंबई इंडियंस का स्कोर बोर्ड पर रिकॉर्ड 213 रन।
मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआत थोड़ी खराब की। यास्तिका भाटिया पावरप्ले में ही आउट हो गईं। डेनिएल गिब्सन की एक शॉर्ट गेंद को पुल करने के चक्कर में वो सीधे मिडविकेट पर भारती फुलमाली को कैच थमा बैठीं। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो गुजरात के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। हेले मैथ्यूज़ और नेट साइवर ने विकेट पर टिककर, मगर रफ्तार बनाए रखते हुए रन बरसाए। दोनों ने 77-77 रनों की शानदार पारियां खेलीं। 16 ओवर में ही स्कोर 150 पार कर गया। फिर हरमनप्रीत ने आते ही छक्कों की बारिश कर दी—4 सिक्स के साथ उन्होंने मुंबई को 200 के पार पहुंचा दिया। 20 ओवर में मुंबई का स्कोर रहा 213/4।
लक्ष्य बड़ा था, लेकिन गुजरात की शुरुआत और ज्यादा मुश्किलभरी रही। रन बनाने की जगह रन-आउट्स की लाइन लग गई। डेनिएल गिब्सन और हरलीन देओल दोनों गलतफहमी का शिकार होकर पवेलियन लौट गईं। पावरप्ले में ही स्कोर था 43/3। इसके बाद फीबी लिचफील्ड और भारती फुलमाली ने थोड़ी कोशिश जरूर की। लिचफील्ड ने 31 रन बनाए और फुलमाली ने 30 रन, लेकिन रन रेट लगातार ऊपर जा रहा था।