19 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबरों की मानें तो मुंबई इंडियंस की टीम अपने सबसे पुराने चहेते दिग्गज खिलाड़ी को अपने टीम में रिटेन नहीं करेगें। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
मीडिया को मिली खबर के अनुसार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मुंबई इंडियंस की टीम रिटेन नहीं करने वाली है। इसका मतलब ये हुआ कि लसिथ मलिंगा को आईपीएल 2018 में ऑक्शन किया जाएगा। सभी जानते हैं कि लसिथ मलिंगा अब पहले जैसे गेंदबाज नहीं रहे जिसके कारण हो सकता है कि मुंबई इंडियंस को अब मलिंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी की दरकार नहीं है।
मुंबई इंडियन्स के करीब एक सूत्र ने एक बेवसाइट को दिए बयान में कहा है कि "नियमों के मुताबिक हर टीम अधिकतम चार से पांच खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है ऐसे में मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट स्लीगा मलिंगा को छोड़ने की राय बना रहा है"।