Mumbai Indians may try Jayant Yadav hints Skipper Rohit Sharma (Image Credit: BCCI)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ मंगलवार को होने वाले आईपीएल-13 के फाइनल मुकाबेल में उनकी टीम ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दे सकती है। इसका कारण यह है कि दिल्ली के पास शिखर धवन, सिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, और इन सबने इस सीजन में अच्छी बैटिंग की है। इन्हें रोकने की दिशा में जयंत प्रभावशाली हो सकते हैं।
रोहित ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, "दिल्ली के पास जितने लेफ्टी हैं, उन्हें देखते हुए जयंत असरकारी साबित हो सकते हैं। दिल्ली के खिलाफ वह एक मैच में खेले थे और अच्छी बॉलिंग की थी। वह दिल्ली की टीम के लिए खेले हैं और उसे अच्छी तरह समझते हैं। हमारे लिए वह अच्छा ऑब्शन हो सकते हैं।"
दिल्ली के खिलाफ हालांकि जयंत को विकेट नहीं मिला था।