बेंगलुरू, 14 अप्रैल (Cricketnmore)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में वापसी कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
कंधे की चोट से जूझ रहे कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने गुरुवार को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया था। कोहली की अनुपस्थिति में शेन वॉटसन अब तक बेंगलोर टीम के कप्तान की भूमिका निभा रहे थे।
बेंगलोर टीम के लिए कोहली के बिना आईपीएल सत्र की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी रही है। टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में उसने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर खाता खोला था। इसके बाद उसे तीसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया था।