5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए IPL 2022 की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम 4 में से 4 मुकाबले हारकर अंकतालिका में 9वें नंबर पर नीचे झूल रही है। लगातार मिली हार से खिलाड़ियों का हौंसला ना टूटे इसके लिए मुंबई के कोच से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक सभी सदस्य भरसक प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस बीच मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने मुंबई को मिली लगातार चौथी हार के बाद फोन करके टीम का हौंसला बढञाने का काम किया है। MI ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नीता अंबानी टीम के खिलाड़ियों में जोश भरते हुए दिख रही हैं।
नीता अंबानी ने कहा, 'हम पहले भी कई बार इस हालात से गुजर चुके हैं और फिर आगे बढ़े और कप जीता। मुझे पूरा भरोसा और विश्वास है कि आप एक-दूसरे का साथ देंगे। यदि आप सभी एकजुट रहेंगे तो हम एकबार फिर इसे जीत लेंगे। आप जो भी चाहते हैं उसमें आप सभी को मेरा पूरा सपोर्ट है।'