Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुलदीप सेन: पापा चलाते हैं सैलून, बेटे को IPL डेब्यू करता देखने के लिए दुकान पर ही थे रुके

राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस 15 रन नहीं बना पाए थे। कुलदीप यादव साधारण परिवार से आते हैं और उनके पिता सैलून चलाते हैं।

Advertisement
 Rajasthan Royals bowler Kuldeep Sen
Rajasthan Royals bowler Kuldeep Sen ( Rajasthan Royals bowler Kuldeep Sen)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 11, 2022 • 02:04 PM

राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) चर्चा में हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 25 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपनी धारधार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। लखनऊ को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी और बल्लेबाजी कर रहे थे इनफॉर्म मार्कस स्टोइनिस। कुलदीप सेन यहां नर्वस नहीं हुए और टीम को जीत दिला दी। फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार ये कुलदीप सेन है कौन? जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने स्कवॉड में शामिल किया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 11, 2022 • 02:04 PM

कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए में ऑक्शन में खरीदा था। पांच भाई-बहनों में तीसरे सबसे बड़े कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर से आते हैं। कुलदीप साधारण परिवार से आते हैं और उनके पिता रामपाल सेन परिवार के भरण-पोषण के लिए एक छोटा सा सैलून चलाते हैं।

Trending

कुछ स्थानीय अखबारों ने बताया कि कुलदीप के पिता अपने बेटे को आईपीएल में डेब्यू करते देखने के लिए सैलून में ही रुके थे। कुलदीप सेन ने महज आठ साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखते हुए जिस एकेडमी से वो खेलते थे उन्होंने उनकी फीस माफ कर दी थी।

कुलदीप सेन ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू  साल 2018 में रणजी ट्रॉफी मुकाबले से किया। उस सीजन में कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और 25 विकेट झटके। उस वक्त कुलदीप सेन ने पंजाब के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट झटककर काफी नाम कमाया था।

कुलदीप सेन एक अच्छी आउटस्विंगर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वो बल्ले से भी प्रभावी हो सकते हैं और छक्के मारने की मारक क्षमता रखते हैं। कुलदीप यादव नियमित रूप से 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। इन-स्विंग और आउट-स्विंगर और खतरनाक इन-कटर उनके प्रमुख हथियारों में से एक है।

यह भी पढ़ें: 18 साल के बेबी AB को देखकर विराट कोहली का गुस्सा गायब, विवादित तरीके से किया था आउट

फर्स्ट क्लास में कुलदीप सेन ने अबतक 16 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट A क्रिकेट में कुलदीप के नाम पर 4 विकेट दर्ज हैं। टी-20 क्रिकेट में हालांकि, अब तक कुलदीप छाप नहीं छोड़ पाए हैं और 19 टी-20 मुकाबलों में महज 13 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Advertisement