मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया है। मलिंगा के पिता बीमार है, और उनकी सर्जरी के दौरान देखभाल के लिए उन्होंने परिवार के पास श्रीलंका में ही रहने कै फैसला किया है। मुंबई की टीम ने उनकी जगह आस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन को आईपीएल खेलने का मौका दिया है। पैटिनसन ने अभी तक आईपीएल नहीं खेला है।
लासिथ मलिंगा टीम के स्टार गेंदबाज है और उन्होंने पिछले सीजन मुंबई के लिए 16 विकेट चटकाकर उन्हें विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। उन्होंने आईपीएल में कुल 122 मैच खेले हैं,जिसमें उनके नाम पर 170 विकेट दर्ज है।
मलिंगा जैसे स्टार गेंदबाज की भरपाई करना मुश्किल है और जब-जब वो टीम में उपलब्ध नहीं रहे है तो तब-तब मुंबई की टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ा है। एक दिलचस्प बात ये है कि, ऐसा 3 बार हुआ है जब मलिंगा ने किसी निजी या अन्य कारोंण से आईपीएल से दूरी बनाई है और तब टीम का प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।
साल 2008 में घुटने में इंजरी के कारण मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उस सीजन में मुंबई की टीम ने पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर फिनिश किया था। तब आईपीएल के पहले सीजन में मालिंगा की जगह टीम में दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को शामिल किया गया था।