Bevon Jacobs In Mumbai Indians: न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश लीग (Super Smash) खेली जा रही है जहां सोमवार, 13 जनवरी को टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला ऑकलैंड (Auckland) और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स (Northern Districts) के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में हो रहा है। इस मुकाबले में 22 वर्षीय यंग बैटर बेवोन जैकब्स (Bevon Jacobs) का बल्ला ऐसा गरजा कि उन्होंने 160.71 की तूफानी स्ट्राइक रेट से नाबाद 90 रन ठोक डाले। गौरतलब है कि ये विस्फोटक प्लेयर आईपीएल के आगामी सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलता नज़र आएगा।
इस मुकाबले में बेवोन जैकब्स ऑकलैंड के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे थे। जब वो मैदान पर आए थे जब टीम मुश्किलों में थी और पावरप्ले के दौरान ही 30 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो चुकी थी। ऐसे में छोटे से जैकब्स ने समझारी दिखाते हुए एक छोर संभाला और एक-एक रन जोड़ने शुरू किये। उन्होंने अपनी इनिंग में 56 बॉल का सामना किया और इस दौरान 8 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
BEVON JACOBS MADNESS IN SUPER SMASH
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2025
- Auckland were 52 for 4 from 8 overs, then came Bevon show & smashed 90* runs from just 56 balls including 8 fours & 4 sixes.
The Scouting of Mumbai Indians is top notch pic.twitter.com/g9TcN6dc9b
यानी उन्होंने 12 बॉल पर चौके और छक्के की मदद से ही 56 रन (8 चौके से 32 रन और 4 छक्के से 24 रन) ठोक डाले। ऐसे उन्होंने कुल नाबाद 90 रन की पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने अपनी हिटिंग एबिलिटी भी दुनिया को दिखाई। आपको बता दें कि इससे पहले टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में भी जैकब्स ने ऑकलैंड के लिए 33 बॉल पर 53 रन बनाए थे।