IPL: तेज शुरूआत के बाद भी 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी मुंबई इंडियंस, राजस्थान ने 187 रनों पर रोका
13 अप्रैल। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। स्कोरकार्ड मुंबई के तरफ से क्विंटन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 81 रन की
13 अप्रैल। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। स्कोरकार्ड
मुंबई के तरफ से क्विंटन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 81 रन की पारी खेली तो वहीं रोहित शर्मा ने 32 गेंद पर 47 रन बनाए।
Trending
मुंबई की टीम ने शुरूआत शानदार की थी और 11 ओवर कर 96 रन बना लिए थे। लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मुंबई इंडिंस की रनगति पर विराम भी लगा और छोटे - छोटे अंतराल पर विकेट गिरते थे।
आखिरी समय में हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और तेजी से 11 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाकर मुंबई के स्कोर को 187 रन पर लेने जाने में सफल रहे।
राजस्थान के तरफ से जोफ्रा ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे। धवल कुलकर्णी के खाते में 1 विकेट आए। जयदेव उनादकट ने भी एक विकेट हासिल करने में सफलता पाई।