चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस के संभावित प्लेइंग इलेवन का एलान
7 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में जब सफल टीमों की बात की जाती है, तो दो टीमों का नाम सबसे पहले आता है। इसमें एक है चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी मुंबई इंडियंस। ये दो दमदार और
7 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में जब सफल टीमों की बात की जाती है, तो दो टीमों का नाम सबसे पहले आता है। इसमें एक है चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी मुंबई इंडियंस। ये दो दमदार और सफल टीमें आईपीएल के 11वें संस्करण के पहले मैच में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
मुंबई तीन बार (2013, 2015 और 2017) खिताब अपने नाम कर चुकी है। चेन्नई (2010, 2011) दो बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। मुंबई एक बार उपविजेता रही है तो वहीं चेन्नई चार बार खिताब से चूकी है।
Trending
मुंबई ने पिछले सीजन के कई खिलाड़ियों को अपने साथ रखा है।
टीम इंडिया के इन 5 क्रिकेटरों की वाइफ हैं बला सी खूबसूरत, देखें PHOTOS
मुंबई की धुरी कप्तान रोहित शर्मा हैं। बल्लेबाजी में रोहित जब फॉर्म में होते हैं तो सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक होते हैं। रोहित के अलावा टीम की बल्लेबाजी जेपी ड्यूमिनी, काइरोन पोलार्ड, शान किशन, एविन लुइस के जिम्मे रहेगी।