Advertisement

रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर बने

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह रोहित के टी-20 करियर का 350वां मुकाबला है। रोहित टी-20 क्रिकेट में

Advertisement
Cricket Image for रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भार
Cricket Image for रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भार (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 01, 2021 • 07:35 PM

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह रोहित के टी-20 करियर का 350वां मुकाबला है। रोहित टी-20 क्रिकेट में 350 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 01, 2021 • 07:35 PM

इस मामले में उनसे आगे कीरोन पोलार्ड (540), ड्वेन ब्रावो (478), क्रिस गेल (423),शोएब मलिक (417), रवि बोपारा (372), ब्रैडन मैकुलम (370), रयान टेन दशकाटे (369), सुनील नारायण (355), आंद्रे रसेल (355), सोहेल तनवीर (355), डेनियल क्रिश्चियन (350) ने ही इतन मैच खेले हैं। 

Trending

भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले के मामले में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 338 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर सुरेश रैना (331), चार पर दिनेश कार्तिक (317) और पांचवें नंबर पर विराट कोहली (311) हैं। 

बता दें कि इस मुकाबले में अगर रोहित 4 चौके मार लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 400 छक्क मारने वले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। 

पॉइंट्स  टेबल में टॉप पर चल रही चिर-प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  

Advertisement

Advertisement