Kumar Kartikeya: आईपीएल 2022 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने आखिरकार इस सीज़न की पहली जीत दर्ज कर ही ली है। मुंबई इंडियंस ने अपने 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर लगातार आठ हार का सिलसिला खत्म किया। MI की इस जीत में हिस्सेदारी करने वाला एक ऐसा भी नाम शामिल है जिसे फैंस ज्यादा जानते नहीं और आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।
जी हां, हम बात कर रहे मुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज कुमार कार्तिकेय की। सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ कार्तिकेय ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज़ 19 रन खर्चते हुए एक सफलता हासिल की। इस गेंदबाज़ ने मैच के अहम मौके पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को टिम डेविड के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसके बाद इस मैच में मुंबई इंडियंस काफी बेहतर पॉजिशन में आई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुमार कार्तिकेय की जर्नरी बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। इस बाएं हाथ के स्पिनर ने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए चार राज्यों में कोशिश की। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी की क्रिकेट के प्रति लगन इतनी पक्की थी कि उन्होंने नौ साल तक अपने घर का रूख भी नहीं किया और इसी बीच लगातार ही अपने सपनो को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहे।