WATCH: मुंबई इंडियंस की नई जर्सी लॉन्च, हार्दिक पंड्या ने फैंस से किया खास वादा (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस (MI) ने आधिकारिक तौर पर अपनी आईपीएल 2025 की नई जर्सी लॉन्च कर दी है, और कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मौके पर फैंस के लिए एक खास संदेश दिया।
नई जर्सी की खासियत
MI की इस नई जर्सी में हमेशा की तरह ब्लू और गोल्डन रंग का कॉम्बिनेशन रखा गया है। ब्लू रंग जहां टीम की ताकत, आत्मविश्वास और क्षमता को दर्शाता है, वहीं गोल्डन रंग टीम की उपलब्धियों और जीत की भूख का प्रतीक है।
मुंबई इंडियंस के कोर प्लेयर्स रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने इस जर्सी को पहनकर टीम की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इस जर्सी में फ्रेंचाइजी के मुख्य स्पॉन्सर Lauritz Knudsen Electrical and Automation (LKEA) का नाम सामने की ओर दिखेगा। पहले यह कंपनी L&T Switchgear के नाम से जानी जाती थी और अब यह Schneider Electric का एक हिस्सा है।